‘Role of Labour in India’s Development’ पुस्तक

‘Role of Labour in India’s Development’ Book ,वीवी गिरी राष्ट्रीय लेबर संस्थान, श्रम और रोजगार मंत्रालय, श्रम के क्षेत्र में हाल में हुए सुधार

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विमोचित इस पुस्तक में भारत के विकास में श्रम के योगदान पर लेख लिखे गए हैं ।यह लेख प्रख्यात शिक्षाविदों के द्वारा लिखे गए हैं । पुस्तक में कोई 12 लेख लिखे गए हैं । पुस्तक वी वी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान द्वारा प्रकाशित की गई है जो श्रम मंत्रालय के तहत स्वायत्त संस्थान है।

यह पुस्तक 12 लेखों के माध्यम से भारत के विकास में श्रम और श्रमिकों के योगदान को प्रदर्शित करती है । यह लेख अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं । पुस्तक का विमोचन आजादी के अमृत महोत्सव के ‘आयोनिक वीक‘ सेलिब्रेशन के तहत किया गया है ।

वीवी गिरी राष्ट्रीय लेबर संस्थान के बारे में

वीवी गिरी नेशनल लेबर इंस्टिट्यूट मुख्यतः सिविल सेवकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है । जिसमें श्रम प्रशासक लेबर एडमिनिस्ट्रेटर तथा श्रम क्षेत्र से जुड़े अन्य प्रशासक होते हैं ।

संस्थान श्रम क्षेत्र पर अनुसंधान कार्य करता है तथा श्रम से जुड़े विषयों पर लगातार सेमिनार, वर्कशॉप और व्याख्यानों का भी आयोजन करता है । संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ मिलकर श्रम संबंधी विषयों पर एमफिल तथा पीएचडी भी ऑफर करता है।

1995 तक इसे राष्ट्रीय श्रम संस्थान के रूप में जाना जाता था बाद में इसका नामकरण भूतपूर्व राष्ट्रपति वी वी गिरी के नाम पर कर दिया गया।

श्रम और रोजगार मंत्री इस संस्थान के अध्यक्ष होते हैं ।

पुस्तकरोल ऑफ लेबर इन इंडियाज़ डेवलपमेंट
विषय भारत की विकास यात्रा में श्रम का योगदान
लेख 12 लेख
लेखक अपने क्षेत्रों के प्रमुख शिक्षाविद
विमोचन वी वी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान
मंत्रालयश्रम और रोजगार मंत्रालय
पुस्तक का विवरण

श्रम और रोजगार मंत्रालय

श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के प्रारंभिक मंत्रालयों में से एक है तथा सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय के रूप में कार्य करता है । श्रम मंत्रालय का कार्य श्रमिकों के हितों तथा उनकी सामाजिक सुरक्षा social security की रक्षा करना है।

साथी यह श्रमिकों के कौशल विकास और रोजगार में वृद्धि करने का दायित्व इस मंत्रालय को सौंपा गया था परंतु 2014 में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के गठन के बाद यह जिम्मेदारी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय को दे दी गई।

श्रम के क्षेत्र में हाल में हुए सुधार

  • श्रम मंत्रालय ने 2015 में रोजगार प्रदाता और बेरोजगारों के मध्य गैप को कम करने के लिए “नेशनल करियर सर्विस पोर्टल” का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से उद्यमी और रोजगार प्रदाता तथा रोजगार चाहने वाले एक मंच पर आकर अपनी आवश्यकता और योग्यता के अनुसार श्रमिक औररोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लंबे समय से चले आ रहे विभिन्न श्रम कानूनों को एकीकृत करके 3 कानूनों के रूप में संहिता बंद्ध किया जो कि श्रम सुधारों के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है।

FAQs

1.Role of Labour in India’s Development’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

पुस्तक को वीवी गिरी राष्ट्रीय लेबर संस्थान द्वारा शिक्षाविदों से लिखवाये गए लेखों का संकलन है ।

2.वीवी गिरी राष्ट्रीय लेबर संस्थान क्या कार्य करता है ?

सिविल सेवक को प्रशिक्षण देता है

Leave a Comment