रेडियो सिटी और मिडडे ने दिये ओटीटी पुरुस्कार |radio city midday season 3 most-credible hitlist ott awards hindi

ओटीटी प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह के तीसरे सीजन में फिल्म अवॉर्ड्स की तरह पुरस्कार वितरण किए गए । सस्ते इंटरनेट और ऑनलाइन OTT प्लेटफार्म पर फिल्मों की मांग बढ़ने पर कलाकारों और निर्माताओं को OTT प्लेटफार्मस ने कई अवसर प्रदान किए हैं ।

OTT पुरुस्कार | OTT Awards

रेडियो सिटी और मिड डे ने मिलकर सबसे विश्वसनीय OTT अवार्ड प्रदान किए। ग्रैंड फिनाले की रात को ओटीटी इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख कलाकारों ने अपनी मंनोरंजक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की । लोगों के जबरदस्त रेस्पोंस ने कला पुरस्कारों के इस आयोजन को एक नई सफलता प्रदान की है । लगभग 2.97 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसमें वोट किए थे।

इन पुरस्कारों का आयोजन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रभाव और यहां काम कर रहे कलाकारों को पहचान देने के लिए रेडियो सिटी और मिड डे ने मिलकर किया है । इस वर्ष इन पुरस्कारों का तीसरा सीजन है पहले दो सीजनों का सफल आयोजन किया जा चुका है ।

ओटीटी के बढ़ते प्रभाव और कंटेंट क्रिएटरों के कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित पुरस्कारों के पहले और दूसरे सीजन में भी काफी बड़े स्तर पर लोगों ने भागीदारी की थी और उन्हें सफल बनाया था ।

पब्लिक वोटिंग से बेस्ट कलाकारों और फिल्मों का चयन | Selection From Public voting

18 फरवरी को पब्लिक वोटिंग शुरू की गई थी, जिसमें वोटिंग की 16 कैटेगरी के अंतर्गत लोगों ने वोट किया था । इन 16 कैटेगरी में पसंदीदा कलाकार, बेस्ट वेब सीरीज, बेस्ड वेब मूवीज, बेस्ट एक्टर ेल/ फीमेल) आदि कैटिगरीज को शामिल किया गया था।

पुरस्कार विजेता

फाइनल में द फैमिली मैन सीजन 2 ने सर्वाधिक पुरस्कार जीते। द फैमिली मैन सीजन टू को बेस्ट सीन, बेस्ट एक्टर (पुरुष), बेस्ट एक्टर (महिला), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर आदि कई कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुए ।

अमेजॉन प्राइम की शेरशाह को बेस्ट वेब फिल्म का पुरस्कार मिला । बेस्ट वेब फिल्म में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर फीमेल के पुरस्कार भी इसी फिल्म ने प्राप्त किए ।

नेटफ्लिक्स की अरण्यम को बेस्ट शो, का पुरुस्कार प्राप्त हुआ तथा गैर हिंदी भाषा में अमेज़न प्राइम वीडियोज की जय भीम को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला।

कैटेगरीविजेता
बेस्ट शो अरण्यक
बेस्ट सीज़नद फैमिली मैन S02, (अमेज़ोंन प्राइम वीडिओज)
बेस्ट वेब फिल्म (हिन्दी)शेरशाह (अमेज़ोंन प्राइम वीडिओज)
बेस्ट वेब फिल्म (गैर हिन्दी)जय भीम (अमेज़ोंन प्राइम वीडिओज)
बेस्ट ऑनलाइन शेन्सेसनभुवन बम (ढिढोरा)
बेस्ट एक्टर (male) वेब सिरीज़ मनोज बाजपेई (द फैमिली मैन S02)
बेस्ट एक्टर (Female) वेब सिरीज़ समनथा प्रभु (द फैमिली मैन S02)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (male) वेब सिरीज़ शारीब हाशमी (द फैमिली मैन S02)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Female) वेब सिरीज़ अश्लेषा ठाकुर (द फैमिली मैन S02)
बेस्ट एक्टर (male) फिल्मशिद्धार्थ मल्होत्रा
बेस्ट एक्टर (female) फिल्मकियारा आडवाणी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (male) फिल्मपंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (female) फिल्मईयाना डि क्रूज (द बिग बुल)

रेडियो सिटी

रेडियो सिटी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (MBL) का एक हिस्सा है, जो कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड की सब्सिडियरी है । रेडियो सिटी भारत का पहला रेडियो स्टेशन है। यह 20 वर्षों से ज्यादा समय से रेडियो उद्योग में कार्यरत हैं । भारत के सर्वाधिक रेडियो ऑडियंस भी रेडियो सिटी से जुड़े हुए मुंबई, बेंगलुरु सहित भारत के प्रमुख बड़े शहरों में रेडियो सिटी की उपस्थिति मौजूद है।

मिडडे

मिडडे मुंबई का घरेलू अखबार है जो कि मुंबई शहर और उसके रेसिडेंट पर फोकसड है। मिडडे ने अपनी विशेष मनोरन्जन और स्पोर्ट्स न्यूज़ सेगमेंट के द्वारा लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है । एंटरटेनमेंट सेक्शन में इंडक्ट खबरें प्रकाशित करने वाला मिडडे पहला अखबार था ।

इनको भी पढ़ें-

विद्या समीक्षा केंद्र |vidya samiksha kendra in hindi

harnaaz sandhu | miss universe 2021

Leave a Comment