ऑपरेशन गंगा |Operation ganga in hindi

ऑपरेशन गंगा क्या है, ऑपरेशन की डिटेल्स , यूक्रेन में भारतीय छात्र, अन्य प्रमुख ऑपरेशंस , यूक्रेन कहां है

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारत के लगभग 20000 लोगों के फंसे होने की संभावना जताई गई थी। इस संकट की घड़ी में भारत सरकार ने निजी एयरलाइन और एयरफोर्स के विमानों से नागरिकों को स्वदेश वापस लाने हेतु ऑपरेशन गंगा को प्रारंभ किया।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों में अधिकांश छात्र हैं जिनमें मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र सर्वाधिक है भारत से प्रतिवर्ष हजारों छात्र सस्ती मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन और रूस जैसे देशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं।

ऑपरेशन गंगा क्या है? what is operation Ganga

भारत सरकार ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन देश से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान को प्रारंभ किया है।इस अभियान के तहत यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों तथा नागरिकों को निजी एयरलाइंस तथा एयर फोर्स के विमानों के माध्यम से स्वदेश वापस लाया जाएगा।

operation-ganga-in-hindi
नाम ऑपरेशन गंगा
संस्था भारत सरकार
लक्ष्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी
क्षेत्र यूरोप
देश यूक्रेन

ऑपरेशन गंगा की डिटेल्स details of operation ganga

  • ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार ने 4 वरिष्ठ मंत्रियों को विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से सटे 5 देशों में भेजने का फैसला किया है नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया व मालडोवा भेजा गया है । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को हंगरी, कानून मंत्री किरण रिजिजू को स्लोवाकिया तथा नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह को पोलैंड भेजा गया है।
  • विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन गंगा के लिए एक 24×7 कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है।
  • भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के बॉर्डर क्रॉसिंग प्वाइंट्स जो कि पोलैंड हंगरी रोमानिया और स्लोवाकिया से लगे हैं वहां से रिसीव किया जाएगा
  • विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन गंगा के लिए एक डेडीकेटेड ट्विटर हैंडल ‘’OpGanga’ को सक्रिय किया है।

यूक्रेन में भारतीय छात्र indian students in ukraine

2020 में लगभग 18000 भारतीय छात्र यूक्रेनियन विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे थे।

अन्य प्रमुख ऑपरेशंस | other important operations

ऑपरेशन राहत |Operation Rahat

भारत नेगृह युद्ध से जूझ रहे यमन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन राहत चलाया।इस दौरान भारत के नागरिकों के साथी 41 देशों की लगभग 1000 नागरिकों को भी भारत नियमन से बाहर निकाला।

वंदे भारत (2020) | vande bharat mission

covid 19 के दौरान भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए वंदे भारत अभियान प्रारंभ किया गया।

ऑपरेशन समुद्र सेतु (2020) | operation samudra setu

कोरोना महामारी के दौरान विदेशों से भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए चलाया गया नौसैनिक अभियान।

यूक्रेन / यूक्रेन कहां है? where is ukraine in map

यूक्रेन 1990 में सोवियत रूस के विघटन के बाद निर्मित एक यूरोपीय देश है। यह रुस की सीमा से सटा हुआ है । रुस,बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया तथा माल्डोवा इसके पड़ोसी देश हैं।पूर्व की तरफ से ब्लैक शी तथा उत्तर पूर्व में अजोव सी से घिरा है।

भारत द्वारा ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में मौजूद अधिकांश भारतीयों को बाहर निकाल लिया गया है । भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयासों कि सफलता ही कहा जाना चाहिए कि उसने दोनों पक्षों के साथ सामंजस्य बनाते हुये भारतीय नागरिकों कि सुरक्षा सुनिश्चित की तथा उनको स्वदेश वापस लाये । किसी भी क्षेत्र में युद्ध या अन्य तरह से हालत खराब होने पर इस तरह से नागरिकों कि निकाशी के लिए वैश्विक एजेंशियों के साथ समन्वय और सहयोग बहुत जरूरी होता है । भारत को इसी तरह अपने अच्छे संबंध सभी देशों से बना के रखने चाहिए ।

1.ऑपरेशन गंगा किसने चलाया है ?

भारत सरकार

2.ऑपरेशन गंगा में कौन सी एयरलाइन्स सामिल हैं ?

निजी एयरलाइंस और भारतीय वायुसेना

3.ऑपरेशन गंगा के लिए डेडीकेटेड ट्वीटर हैंडल कौन सा है ?

@opGanga

अन्य आर्टिक्ल पढ़ें –

स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी

फूलों की घाटी

मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क

4 thoughts on “ऑपरेशन गंगा |Operation ganga in hindi”

Leave a Comment