climate change performance index 2022 । जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022

climate change performance index 2022 । जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022

जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती से निपटने हेतु प्रतिवर्ष राष्ट्रीय और अंतरष्टीय स्तर पर देशों द्वारा बहुत से प्रयास किए जाते हैं । देशों द्वारा किए जाने वाले इन्ही प्रयासों का आकलन करने हेतु विभिन्न संस्थाओ द्वारा इंडेक्स और सूचकांक प्रदर्शित किए जाते हैं । climate change performance index 2022 भी ऐसा ही एक सूचकांक है ।

चर्चा का कारण ?

नवम्बर 2021 में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत लगातार तीसरी बार शीर्ष 10 प्रमुख प्रदर्शन करने वाले देशों में बना हुआ है। पिछले साल भी भारत को 10 वां स्थान प्राप्त हुआ था।

who publishes climate change performance index (कौन जारी करता है ?)

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक  जर्मनवाच , न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है ।

जर्मनवाच ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स भी जारी करता है

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक क्या है ?

यह देशों के जलवायु संबंधी प्रयासों और प्रदर्शन की निगरानी करता है ।

climate change performance index 2022

climate change performance index 2020 india rank 

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का 10वां रहा । 

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक के प्रमुख बिन्दु 

  1. भारत तीन सालों से टॉप 10 में बना हुआ है ।
  2. इसे COP26 के आयोजन के दौरान जारी किया गया है ।
  3. 2005 से प्रतिवर्ष जारी हो रहा है ।
  4. 60 देशों और EU के पर्यावरण प्रदर्शन का आंकलन करता है । ये सभी देश ग्रीन हाउस गैसों के 92% उत्सर्जन के लिए उत्तरदाई हैं।
  5. यह आंकलन 4 कैटगरी* और 14 इंडिकेटरों के आधार पर किया जाता है ।
  • ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (भार20%)
  • नवीकरणीय ऊर्जा (भार 20%)
  • ऊर्जा उपयोग (भार 20%)
  • जलवायु परिवर्तन पर नीति (भार 20%)
  1. 2020 में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन 5.4% घटा । लेकिन 2021 में जुलाय तक 4.8% बढ़ा है
  2. सूचकांक मे टॉप तीन स्थान खाली हैं
  3. डेन्मार्क का चौथा स्थान रहा है जो सबसे आगे है
  4. भारत का 10वां रहा
  5. चीन जो वर्तमान में सबसे बड़ा उत्सर्जक है उसका रेंक 37वां रहा ।
  6. अमेरिका जो दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक है उसका रैंक 57वां रहा ।
  7. अंतिम स्थान कजाकिस्तान का है ।

टॉप 10 प्रदर्शक देश 

  1. ——
  2. ——
  3. ——
  4. डेनमार्क
  5. स्वीडन
  6. नॉर्वे
  7. यूके
  8. मोरक्को
  9. चिली
  10. भारत

read more-

  1. राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार