एकेडमी अवार्ड 2022 : 94 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स

कोरोना महामारी के बुरे दौर के बाद पहली बार अमेरिका में अकैडमी अवॉर्ड्स दिए गए । जिसमें हॉलीवुड फिल्म जगत के सितारे व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहे ।

ऑस्कर पुरस्कार फिल्म जगत में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले सबसे आकर्षक पुरस्कार हैं । कला के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार होने के कारण दुनिया भर के सिनेमा जगत में ऑस्कर पुरस्कार को पाना विशेष सम्मान का प्रतीक माना जाता है ।

94वें एकेडमी पुरस्कार | 94th academy awards

94वें ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन डॉल्बी थियेटर लॉस एंजेलिस अमेरिका में किया गया था। इस दौरान 2021 में प्रदर्शित हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया । सेरेमनी का आयोजन 27 मार्च 2022 रविवार के दिन किया गया।

पुरूस्कार आयोजन के दौरान कॉमेडियन khris rock द्वारा विल स्मिथ की पत्नी पर मजाक कर थोड़ा विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी जो चर्चा का विषय बनी रही।

बेस्ट फिल्म का पुरस्कार best oscar winning film

CODA(deaf family drama) फिल्म सबसे आकर्षण का केंद्र रही । इसे बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार दिया गया । कोडा फिल्म को तीन कैटेगरी में नोमिनेट किया गया था और इसे तीनों में पुरस्कार प्राप्त हुए । इसे बेस्ट पिक्चर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, और बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

DUNE फिल्म को छह पुरस्कार प्राप्त हुए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफेक्ट, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन ।

बेस्ट एक्टर

बेस्ट एक्टर के लिए विलस्मिथ को ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुआ । पुरस्कार प्राप्त करने से पूर्व मनोरंजन के दौरान एंकर क्रिसरॉक के स्मिथ की पत्नी पर के ऊपर मजाक के दौरान स्मिथ ने क्रिसरॉक को थप्पड़ मार दिया था परंतु बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली।

ऑस्कर पाने वाले पहले बधिर व्यक्ति |first oscar winner deaf man

Troy kotsur को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुआ । ट्रॉय ऑस्कर पाने वाले पहले बधिर व्यक्ति हैं । उनको यह पुरुस्कार फिल्म DUNE में उनके अभिनय के लिए दिया गया । इस अवसर पर उन्होंने एक भावुक व्याख्यान किया जिसमें उन्होंने अपने माता पिता को इसका श्रेय दिया।

94वें एकेडमी पुरस्कार

आयोजनडॉल्बी थियेटर, लॉस एंजेलिस, अमेरिका
बेस्ट फिल्मCODA (मूक बधिरों की दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित)
बेस्ट एक्टरविल स्मिथ (फिल्म- किंग रिचर्ड )
बेस्ट एक्ट्रेसजेसिका चैस्टेन (फिल्म- द आइज ऑफ़ टेमी फे)
बेस्ट सहायक कलाकारTroy kotsur (first deaf person to win an Oscar) (फिल्म- CODA )
सर्वाधिक पुरस्कार फिल्म- DUNE

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

जेसिका चैस्टेन को द आइज ऑफ़ टेमी फे फिल्म में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार

जेन कैंपियन को उनकी साइकोलॉजिकल ड्रामा द पावर ऑफ द डॉग के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ। जेन कैंपियन ऑस्कर के इतिहास में तीसरी महिला हैं जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त किया है

एकेडमी पुरस्कार का इतिहास

एकेडमी पुरस्कार अमेरिका के एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा दिए जाते हैं इन को ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है । सबसे पहले वर्ष 1929 में ऑस्कर पुरस्कार दिए गए थे ।

अकैडमी पुरस्कार फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, निर्देशकों, लेखकों, संगीतकारों को उनकी कला की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं ।

ऑस्कर पुरस्कार सिनेमा के सबसे पुराने पुरस्कार है पुरस्कारों का आकर्षण वैश्विक सिनेमा और कलाकारों में हमेशा से रहा है ।

FAQs-

1. 94वें ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन कहा किया गया ?

उत्तर- डॉल्बी थियेटर, लॉस एंजेलिस, अमेरिका

2. एकेडमी पुरस्कार कौन देता है ?

उत्तर- एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज

अन्य आर्टिक्ल पढ़ें –

world happiness report 2022 hindi

VINCOV-19 कोरोना के लिए पहली भारतीय स्वदेशी दवा

Leave a Comment